Baharagora (Himangshu karan) : शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक समीर कुमार मोहंती के पहल पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल धालभूमगढ़ द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बिजली बिल में सुधार, मीटर चेंज, आरसीडीसी तथा नए विद्युत कनेक्शन से संबंधित कई समस्याओं का निराकरण किया गया. विधायक भी स्वयं शिविर में उपस्थित रहे. उन्होंने शिविर में आने वाले उपभोक्ताओं की समस्यायें सुनीं तथा उपस्थित पदाधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. विधायक ने एसडीओ अमरजीत प्रसाद से कहा कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कैंप लगाया जाए, ताकि लोगों का समस्या का समाधान बहरागोड़ा में ही हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि सब डिवीजन ऑफिस बहरागोड़ा में जल्द ही खोला जाएगा इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है ताकि 30 पंचायत के लोगों को बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए धालभूमगढ़ जाना नहीं पड़े. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, बिजली विभाग के कर्मचारी लोग व कई ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सीओ से जर्जर सड़क की मरम्मत एवं अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
Leave a Reply