Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पिछले साल पंचायत योजना से स्थापित हाई मास्ट लाइट विगत तीन महीने से खराब पड़ी है. इसके कारण शिव मंदिर परिसर में रात के समय अंधेरा पसरा रहता है. कई बार गुहार लगाने के बाद भी इस ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने गांव के भाजपा नेता कमल कांत सिंह को इसकी सूचना दी. उन्होंने पंचायत सचिव से बात कर शिव रात्रि से पहले हाई मास्ट लाइट की मरम्मत करवाने का आग्रह किया. पंचायत सचिव ने आश्वासन दिया कि शिव रात्रि से पहले लाईट की मरम्मती कर दी जाएगी. मौके पर नटन कुमार साहा,राजू गिरी, नव जाना, कालीरंजन भोल, बापी बारीक,जगन्नाथ पोलाई, बिनंद जाना, लालटू भोल,आदि उपस्थित थे.


इसे भी पढ़े : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 10 फरवरी को नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने नई रिलीज डेट का किया ऐलान

