Bahragora : बहरागोड़ा बरागड़िया पंचायत स्थित पानीपाड़ा – नागुड़शाई में सुवर्णरेखा नदी घाट से अवैध तरीके से हो रहे बालू के उत्खनन का पर्दाफाश हुआ है. शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) संजय कुमार शर्मा तथा बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी ने सशस्त्र बल के साथ इस घाट पर छापामारी की. छापामारी में बालू से लदे दो ट्रैक्टरों को पदाधिकारियों ने जब्त किया. दोनों ट्रैक्टरों को थाना परिसर में रखा गया है. बालू का अवैध उत्खनन करने वाले लोग पदाधिकारियों और पुलिस जवानों को देख कर भाग खड़े हुए. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अन्य घाटों पर भी छापेमारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : बिहार : लालू यादव के गांव में जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी, मुखिया समेत आठ घायल
विदित हो कि बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी के विभिन्न घाटों पर बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन काफी दिनों से हो रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस पहल नहीं की गई. प्रशासन अगर छापामारी करे तो यहां के अन्य कई घाटों पर भी बालू के अवैध उत्खनन के मामले का खुलासा होगा. अनेक जगहों पर बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध भंडारण भी किया गया है.