Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए हाई मास्क लाइट लगाई गयी हैं. परंतु रखरखाव के अभाव में एक-एक कर हाई मास्ट लाइट खराब होती जा रही है. खराब हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत नहीं हो रही है. प्रखंड के गामारिया पंचायत अंतर्गत सालबनी गांव के वार्ड नंबर दो में लगी हाई मास्ट लाइट कई माह से खराब पड़ी हुई है. इससे शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि हाई मास्ट लाइट की मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई. परंतु मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण हाई मास्ट लाइट की मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर लोक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र
Leave a Reply