Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के मुटूरखाम जंगल में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई. आग ने पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया और आग की लपटें उठने लगीं. आग धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ने लगी. इसके कारण गांव में अफरा तफरी मच गई है. ग्रामीण आग को गांव तक नहीं आने देने के लिए प्रयास करने लगे. आग लगने की सूचना बहरागोड़ा अग्निशमन केंद्र को दी गई. वहां से दमकल पहुंचा और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए हैं. ग्रामीण भी अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : भाजपा नेता नटन का मुआवजा राशि पर वार्ता होने के बाद होगा अंतिम संस्कार
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की आग तेजी से गांव की ओर बढ़ रही थी. जंगल के पास ही गांव के कई घर हैं. विदित हो कि गर्मी के दिनों में क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. जंगलों में सूखे पत्ते और सूखी झाड़ियां होने के कारण आग तेजी से फैल रही है. क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जो जंगल से सटे हुए हैं.
[wpdiscuz-feedback id=”i9u4lqwprd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]