Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया पंचायत के अंतर्गत मानुषमुड़िया गांव में कम्युनिटी हॉल सह विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा. उक्त बात विधायक समीर कुमार महंती ने कही. मंगलवार को विधायक ने कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए स्थल का मुआयना किया. विधायक ने कहा कि यहां के ग्रामीण काफी दिनों से कम्युनिटी हॉल निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. शीघ्र ही कम्युनिटी हॉल का निर्माण होगा. मौके पर मुखिया शिवचरण हांसदा, झामुमो नेता बापी बंद, बबलू गिरी, पीकू दास, पंकज भोल, राबिन नाथ मुर्मू, राजा भोल, अनुप दास आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने नदी में लगा दी छलांग
Leave a Reply