Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा मुख्य बाजार में आगामी 20 नवंबर को सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय का उद्घाटन होगा. इसको लेकर यहां के भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है. शुक्रवार की शाम को भाजपाइयों ने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव और सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र के तमाम दुकानदारों के पास जाकर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें : घाटशिला : अनुमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, कुल 28 टीमें हुई शामिल
गाजे-बाजे के साथ निकाला जाएगा जुलूस
चंडी चरण साव ने बताया कि 20 नवंबर को वीणापानी स्टेडियम से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस मुख्य बाजार पथ होते हुए जिला परिषद के डाक बंगला में पहुंचेगा. इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो बाजार पथ के किनारे सांसद कार्यालय का उद्घाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर करेंगे. आमंत्रण पत्र वितरण के मौके पर भाजपा के नंद किशोर सिंह मुंडा, राहुल शंकर बाजपेई, संजय प्रहराज, चंदन सीट, पिकलू घोष, जगन्नाथ नायक, श्याम दे, अनूजित जाना, सोनू मुर्मू, नंदलाल सिंह, आकाश साधु, शांतनु सिंह, गौरव सीट, देवराज पाल, शुभाशीष माइती समेत अन्य कई भाजपाई शामिल थे.


