Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पूर्वांचल की छोटा पारुलिया पंचायत के लालसाई गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर विगत दिनों जल गया था. इससे ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों ने मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू को इसकी की जानकारी दी. उन्होंने ने तत्काल सांसद विद्युत वरण महतो को समस्या से अवगत कराया. सांसद ने त्वरित पहल करते हुए विभाग से संपर्क किया और अविलंब ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : बीएसडी क्लब के वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ समापन
ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मुखिया ने किया
बिजली विभाग ने 24 घंटे के अंदर सोमवार को पुराना ट्रांसफॉर्मर बदल कर नया 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया. ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मुखिया राम मुर्मू ने नारियल फोड़ कर किया. नया ट्रांसफॉर्मर मिलने की खुशी में गांव के किसानों ने सांसद के प्रति आभार जताया. मौके पर विवेक मंगल, बंकीम मंगल, अशोक दे, धिरेन मंगल, रघुनाथ मंगल, उत्तम मंगल, बापी मंगल, गोविंद मंगल विश्वजित राना, सन्टू भोल, देवु साहा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : झारखंड शिक्षा परियोजना व यूनिसेफ ने कैलेंडर का किया वितरण
Leave a Reply