Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की तीन पंचायत में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल की उपलब्धियां गिनावाई. भाजपाईयों ने खंडामौदा, सांड्रा तथा भूतिया के खंडामौदा, लाऊडोंका, जामबोनी, जुगीसोल, मांसड़ा, डुंगरी टोला, फुलकुशमा, शांकाभांगा गांव का परिभ्रमण किया. यहां सांसद विद्युत वरण महतो के निर्देश पर अगेन मोदी मिशन 2024 के तहत लोगों से मिले और मोदी सरकार के योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनु महाली, सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, ज्योत्सना मयी बेरा, परमेश्वर हेम्ब्रम, मुखिया पंचानन मुंडा, मिहिर दत्ता, तपन पैड़ा, चन्दन सीट,तापस बारिक, राहुल शंकर बाजपाई, चिन्मय नायेक, आकुल राणा, गोपीनाथ महापात्र, राजेश महतो, महिला नेत्री कृष्णा पाल, मोनालिसा माईती, पूर्णिमा बेरा, पिंकी बेरा, ममता गिरी, संध्या बेरा , सविता बेरा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : तेज रफ्तार बाइक ईंट के ढेर से टकराई, चालक गंभीर
Leave a Reply