Baharagoda : बहरागोड़ा के चित्रेश्वर स्थित पौराणिक शिव मंदिर विकास समिति की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर विकास समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से अंबरेश रथ को अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : जून के प्रथम सप्ताह में होगा भागीरथवंशी महाशहीद आत्मशांति यज्ञ
शिव मंदिर के विकास को लेकर की गई चर्चा
कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीपानंद गोस्वामी और दीपंकर सतपति, सचिव खगेंद्र नाथ सतपति, सह सचिव श्यामा शंकर सतपति, दीपक कुमार सतपति, स्वपन कुमार सतपति, शक्ति पद बारिक, कोषाध्यक्ष के रूप में कृष्ण रंजन साव लेखा जोखा निरीक्षक के रूप में शशांक शेखर लेंका का चयन किया गया. कोर कमेटी में विजय कुमार लेंका, समीर कुमार लेंका, अरधेंदु साव, हेमंत कुमार घोष और वृंदावन पाल को शामिल किया गया. बैठक में इस पौराणिक शिव मंदिर के विकास को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : जून के प्रथम सप्ताह में होगा भागीरथवंशी महाशहीद आत्मशांति यज्ञ
Leave a Reply