Bahragora : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय ग्रामीण विकास मेला सह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह के छठे दिन शनिवार की शाम को कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए.बालिका मध्य विद्यालय बहरागोड़ा,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गीता आश्रम बहरागोड़ा तथा काका डांस ग्रुप हाउस पश्चिम मिदनापुर द्वारा विचित्रा अनुष्ठान एवं आकर्षक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किए गए.

इसे भी पढ़ें : तांतनगर : काम करने विशाखापट्टनम गए नाबालिग से सम्पर्क नहीं होने से अभिभावकों ने जताई चिंता

इस दौरान सैकड़ों पुरुष और महिला दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक रविंद्र नाथ दास, अध्यक्ष तपन कुमार ओझा, अरुण बारिक, हिमांशु साव, राजीव लेंका, गौरी शंकर महतो समेत अन्य सदस्य जुटे हुए हैं.

