Ranchi : फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के निदेशक जीशान कादरी टीम के साथ चार नवंबर की सुबह सात बजे से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) कैंपस में वेब सीरिज की शूटिंग करेंगे. इस वेब सीरिज का नाम डॉ. डॉन-2 है. इसे लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और शिक्षकों में काफी उत्साह है. क्योंकि वेब सीरिज शिक्षक और स्टूडेंट्स को भी जगह मिली है. डॉ. डॉन-2 की शूटिंग 25 दिनों तक चलेगी. डीएसपीएमयू प्रशासन ने शूटिंग के लिए चार से 30 नवंबर तक के लिए कैंपस उपयोग करने की अनुमति दी है.
शूटिंग टीम को सहयोग करने के लिए मास कॉम के डायरेक्टर डॉ. अयूब के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है. यानि डीएसपीएमयू कैंपस में चार नवंबर से अगले 25 दिनों तक वेब सीरिज की शूटिंग होगी. जिसकी इजाजत विवि प्रशासन ने दी है. पिछले दिनों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में ऑडिशन लिया गया था, जिसमे 146 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
झारखंड बेस्ड होगी वेब सीरिज की कहानी
डॉ. डॉन-2 लगभग 25 एपिसोड का बनेगा. इसकी कहानी झारखंड बेस्ड है. इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों में लगभग दो दशक पहले माहौल पर वेब सीरिज बनाया जाना है. मास कॉम के डायरेक्टर डॉ. अयूब ने बताया कि इस वेब सीरिज में मास कॉम के स्टूडेंट्स को अवसर मिलेगा. बताते चलें कि पिछले दिनों की टीम के सदस्यों ने कैंपस का निरीक्षण कर शूटिंग प्वाइंटस चिन्हित किया था.