Bandgaon (A.K. Tiwary) : कराईकेला पंचायत के आहार बांध स्थित आहर बाबा एवं मां पाउड़ी देवस्थान प्रांगण में उरके कावंरिया संघ के अध्यक्ष सोनू बारीक की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें सभी भक्तों ने सर्वसहमति से 10 अगस्त को कराईकेला 64 मौजा के बालकों के लिये एक विशाल बालक भोज आयोजित करने का निर्णय लिया. बैठक में सोनू बारीक ने कहा कि यह बालक भोजन प्रत्येक वर्ष की भांति बहुत ही भव्य रूप से किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज व महिला कॉलेज में नए प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति
कार्यक्रम में उरके कावंरिया संघ के अलावे सभी ग्रामीणों से भी सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को भगवान भोले नाथ का विशेष श्रृंगार एवं पूजा पाठ का भी आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य रूप से देउरी मुकुंद नायक , प्रमथो नायक, राजेंद्र मेलगांडी, सुखलाल महतो, अरुप चटर्जी, तुलसी महतो, करमसिंह , पोदू नायक ,अमित रक्षित ,बाबा नाथ सारंगी समेत काफी संख्याओं में उरके कावंरिया संघ तथा ग्रामीण उपस्थित थे.


