Kolkata : पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा में बांग्लादेशी हाथ होने का खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय को जानकारी दी गयी है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई भारी हिंसा की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी असामाजिक तत्वों की संलिप्तता सामने आयी है. जांच में सामने आया है कि ममता बनर्जी की सरकार घुसपैठियों पर नजर रखने में असफल रही है
West Bengal | Police have arrested two people in connection with the killing of father-son in Dhuliyan, Murshidabad. Investigation is underway: Police
According to the police, the police have blocked 1093 social media posts for spreading rumours.
The police have formed a…
— ANI (@ANI) April 15, 2025
पुलिस के अनुसार हिंसा के सिलेसिले में अब तक कुल 210 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. 66फीसदी मुस्लिम आबादी वाले मुर्शिदाबाद में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की बात कही जा रही है.
बता दें कि वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद सहित दक्षिण 24 परगना जिले में फैली हिंसा में तीन लोग मारे गये. कई अन्य घायल हो गये, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है.
मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ और 8 सीआरपीएफ कंपनियां मौजूद हैं.
मामला यह है कि वक्फ संपत्तियों को लेकर बने नये कानून को मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग अपनी जमीन छीनने की कोशिश मान रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार इस बिल को गरीब मुस्लिमों के पक्ष में करार दिया है.
मुर्शिदाबाद जिले के सुती और समसेरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों ने हिंदुओं की कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी. स्थानीय लोगों के घरों पर पत्थर फेंके गया. 11 अप्रैल को मुस्लिम बहुल जिलों से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पलायन कर गये.
बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने हिंसा को लेकर तृणमूल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में दखल देते हुए संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती का आदेश किया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बार बार शांति की अपील कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 80,480 से ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं यह यूपी के 2.2 लाख के बाद दूसरे स्थान पर है
मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पिता-पुत्र की हत्या उस समय कर दी गयी, जब जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी था. दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा दो संदिग्धों में से एक को बीरभूम जिले से गिरफ्तार किया गया है.
दूसरे को मुर्शिदाबाद के सुती इलाके से पकड़ा गया है. हालांकि गिरफ्तार किये गये दोनों संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें : मॉनसून को लेकर अच्छी खबर, IMD की जोरदार बारिश की भविष्यवाणी, देश भर में 104 फीसदी तक बारिश का अनुमान