LagatarDesk:
आज शेयर बाजार में सामान्य कारोबार हो रहा है. Sensex 92 अंकों की तेजी के साथ 44044 के स्तर पर है. वहीं Nifty भी 25 अंकों की मजबूती के साथ 12900 के करीब बना हुआ है. आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है वहीं एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही हैं. ICICI बैंक और SBI आज के टॉप गेनर हैं. शेयर बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद सामान्य कारोबार हो रहा है. अमेरिकी और एशियाई बाजार भी आज सामान्य है.
इसे भी पढ़ें:गोमिया बीईईओ की शिकायत लेकर सीएम से मिले पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह
टॉप गेनर और लूजर्स
आज के शेयर बाजार के कारोबार में 30 शेयरों वाले Sensex के 14 शेयरों में उछाल है और 16 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर SBI, इंडसइंड बैंक, M&M, LT, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक हैं. वहीं नेस्ले इंडिया, टाइटन, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स हैं.
इसे भी पढ़े:महापर्व छठ को लेकर मार्केट में उमड़ी भीड़, मंहगाई पर भारी पड़ी आस्था
बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में तेजी
Nifty के प्रमुख 11 इंडेक्स में 4 लाल निशान में हैं. बैंक और रियल्टी शेयरों में आज तेजी है. एफएमसीजी, फार्मा और आईटी इंडेक्स कमजोर हुए है. वहीं आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में हैं. रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में 1% और बैंकिंग शेयर्स इंडेक्स में 0.8% मजबूती पर हैं.
इसे भी पढ़ें:लोहरदगा में नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, पुल निर्माण कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या