Search

बार एसोसिएशन ने पवन खत्री के निलंबन के आदेश को किया निरस्त, आरडीबीए के पदाधिकारियों से शोकॉज

Ranchi: झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री के निलम्बन के आदेश को पलटते हुए उनका निलंबन खत्म कर दिया है. इसके साथ ही काउंसिल ने उन्हेँ निलम्बित करने वाले पदाधिकारियों को शोकॉज किया है. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jharkhand-film-director-rishi-prakash-mishra-will-be-included-as-a-special-guest-at-the-indian-republic-day-celebrations-in-new-york/19663/">रांची:

झारखंड के फिल्म निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्र न्यूयॉर्क में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/HIGHCOURT-NEW.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

किस आधार पर की गई कार्रवाई

अब अधिवक्ता पवन रंजन खत्री को रांची जिला बार एसोसिएशन के मेंबरशिप से निलंबित करने वाले पदाधिकारियों को स्टेट बार काउंसिल के समक्ष यह जवाब देना होगा कि आखिर किस आधार पर उन्होंने कार्रवाई की. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-amit-shah-will-take-corona-vaccine-in-second-phase-chief-ministers-mps-will-also-be-vaccinated/19669/">पीएम

मोदी, अमित शाह दूसरे चरण में लगवायेंगे कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्रियों, सांसदों को भी लगेंगे टीके

छवि धूमिल करने का प्रयास किया

निलंबन वापस होने के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव और अधिवक्ता पवन रंजन खत्री ने कहा है कि एसोसिएशन में बैठे कुछ पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत दुर्भावना से ग्रसित होकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. यह लड़ाई यहीं तक नहीं हो रुकेगी. बल्कि जिन पदाधिकारियों की मिलीभगत से उनके निलंबन का प्रस्ताव पारित हुआ था. उन सब पर अब कानूनी कार्रवाई के विषय में भी जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने एक पत्र जारी कर इनके निलंबन संबंधी आदेश को निरस्त कर दिया है. इसे भी पढ़ें-क्या">https://lagatar.in/will-india-like-china-have-to-soften-its-fundamentalist-hindu-nationalism/19673/">क्या

चीन की तरह भारत को भी अपने कट्टरपंथी हिन्दू राष्ट्रवाद को नर्म करना पड़ेगा?

अधिवक्ता दबी जुबान से विरोध कर रहे थे

बता दें कि पिछले दिनों आरडीबीए के दो पदाधिकारियों के बीच हुई झड़प के बाद एसोसिएशन ने कार्रवाई करते हुए पवन खत्री को निलंबित कर दिया था. एसोसिएशन की इस कार्रवाई का सभी अधिवक्ता दबी जुबान से विरोध कर रहे थे. इसे भी पढ़ें-शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-jagarnath-mahato-spoke-to-the-public-through-video-conferencing-where-will-you-come-soon/19651/">शिक्षा

मंत्री जगरनाथ महतो वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जनता से बात की, कहा-जल्द आयेंगे आपके बीच

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp