Kiriburu : टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड की बराईबुरु स्थित विजय-टू लौह अयस्क खदान प्रबंधन से रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी जाजू सांडिल, जिलाध्यक्ष मोहन लाल चौबे, सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा़ देवगम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को मिला. उक्त प्रतिनिधि मंडल ने कंपनी अधिकारी समीर पुरोहित, जयकांत झा, संजय सिंह, ए के सोनी से मिलकर मौखिक रूप से खदान से प्रभावित सारंडा के ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने, लाल पानी की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर चेकडैम का निर्माण, सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाएं चलाने, मेडिकल कैंप नियमित लगाने आदि की मांग की. इस पर प्रबंधन की ओर से भी सकारात्मक आश्वासन देते हुए विभिन मांगांे को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई.
[wpse_comments_template]