Ranchi : बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने शहादत दिवस पर भगत सिंह को याद किया. विधानसभा के मुख्य द्वार पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उमाशंकर अकेला पीली पगड़ी और भगत सिंह के चित्र वाली टी-शर्ट पहने नजर आये. इसके अलावा मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के सचेतक अनंत ओझा समेत कई विधायकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
भगत सिंह की शहादत पूरी दुनिया के लिए मिसाल
उमाशंकर अकेला ने कहा कि भगत सिंह की शहादत पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है.उन्होंने अपने शहादत से पहले ही कह दिया था कि जब देश आजाद होगा तो ऐसा ना हो कि गोरे अंग्रेज के बजाय काले अंग्रेज राज करें. आज देश में वही स्थिति है कि जब अडानी और अंबानी जैसे काले अंग्रेज देश में राज कर रहे हैं.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...