Latehar: बरवाडीह प्रखंड अपने अस्तित्व काल से जिले में शिक्षा का उच्चतम केंद्र रहा हैं. बरवाडीह की भौगोलिक स्थिति पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों को जोड़ती है, साथ ही जिले की सीमा छत्तीसगढ़ से भी लगती है. वहीं बरवाडीह का शांति निकेतन आवासीय विद्यालय पिछले 22 वर्षों से प्रखंड, जिला और प्रमंडल के साथ दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिकुलेशन तक की शिक्षा के लिए उत्तम संस्थान रहा है. जहां हर क्षेत्र एवं हर वर्ग के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
इसे पढ़ें-आरोपः पानी मिलाकर बेची जा रही शराब, किसके इशारे पर बची है एजेंसी
शांति निकेतन अब नये स्थान एवं नए स्वरूप में
नए सेशन से शांति निकेतन विद्यालय अपनी शैक्षणिक स्वरूप में विस्तार करते हुए, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ उत्कृष्ट प्रायोगिक पृष्ठभूमि देने को तैयार है, ताकि छात्र-छात्राओं का सर्वमुखी विकास एवं शैक्षणिक सोच को उचाईयों की नई पंख दी जा सके.शांति निकेतन विद्यालय प्रखंड क्षेत्र के ठुठाकुसुम में निर्मित अपने भव्य नए भवन में आगामी कुछ दिनों के बाद स्थानांतरित होने वाला है. जहां बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

इसे भी पढ़ें-राहुल ने कहा- ये मित्र काल का बजट है, महंगाई, बेरोजगारी पर कोई विजन नहीं


शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मी
विद्यालय की पुरानी परंपरा रही है, विद्यार्थियों को अनुभवी एवं कॉलिफाइड शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाये, ताकि उनके नैतिक, व्यवहारिक, सामाजिक, शैक्षणिक विचार एवं दृष्टिकोण का सर्वांगीण विकास हो सके. जो आने वाले भविष्य में देश एवं समाज के लिए बेहतर मानव संसाधन के रूप में खुद को स्थापित कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें. इसके लिए स्कूल के फाउंडर और डायरेक्टर पवन गुप्ता के द्वारा लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना है कि बच्चों की शिक्षा के साथ यहां कोई समझौता नहीं किया सकता. उनके सर्वांगिन विकास के लिए हर श्रेणी में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिससे बरवाडीह जैसे इलाके में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा सके. यहां के गैर शैक्षणिक कर्मी भी उच्च कोटि के हैं. वे सभी से मित्रवत व्यवहार करते हैं.