New Delhi: बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली भारतीय राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही पांच पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. बीसीसीआई ने आवेदनकर्ताओं के लिए कुछ मानदंड तय किये हैं. वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करा दिया है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2022 है.
पांच पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित
बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में कहा कि जो उम्मीदवार पांच पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए मानदंडों को पूरा करना होगा. आवेदनकर्ता को कम से कम 5 साल पहले खेल से संन्यास लिया होना चाहिए. आवेदन 28 दिसंबर 2022 को शाम छह बजे तक जमा किया जा सकता है. अन्य मानदंड में यह भी है कि आवेदनकर्ता कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा. आवेदनकर्ता को कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेला होना चाहिए. बीसीसीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक भी उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें– ED निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, मोदी सरकार ने लगाई मुहर