Medininagar: पाटन प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार झा ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. कहा कि कार्यों में तेजी लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि काम नहीं करने वाले रोजगार सेवक को किसी भी कीमत में छोड़ेंगे. वहीं वित्तीय वर्ष 2021 से जो भी योजना लंबित है उसे बंद करने का निर्देश दिया गया. मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए मनरेगा के तहत चल रही योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अबुआ आवास बागवानी समेत पंचायत के द्वारा की जा रही मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने मनरेगा में कार्य नहीं करने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. मौके पर बीपीओ सिटी सिन्हा, बीएफटी बृजेश कुमार, रोजगार सेवक देवेंद्र उपाध्याय, अनुज पासवान, धनंजय राम, प्रेम कुमार, पंचायत सचिव पुरुषोत्तम बेध, बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी व पंचायत सचिव सुरेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…