Ranchi : पत्रकार बैजनाथ महतो की हत्या का मुख्य आरोपी आकाश कुमार गुप्ता उर्फ बेंगा को जमानत देने से झारखंड हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. अदालत ने मंगलवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी आकाश उर्फ बेंगा की जमानत याचिका खारिज कर दी. निजी चैनल के कैमरामैन बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश उर्फ बेंगा को गिरफ्तार किया था. यह घटना पिछले वर्ष सितंबर की है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुभाष चांद के कोर्ट ने आरोपी बेंगा की बेल याचिका पर सुनवाई की.
Subscribe
Login
0 Comments


