Kolkata : आसनसोल जिले के शिवपुरमाझीपाड़ा स्थित माड़ी दुकान (देशी शराब की दुकान) में कार्यरत तीन कर्मी अंबुज मंडल (40), प्रशांत साहा (58), सुबोध बोउरी (60) और कालिया भुइयां (60) को स्थानीय युवक साधु हेंब्रम (35) ने गुरुवार देर रात लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ तीन दिन पूर्व इन लोगों का विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी साधु हेंब्रम को पुलिस अपने साथ ले गयी थी. बाद में उसी दिन उसे छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें…नशे के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के गुटखा और जर्दा जब्त किया
पुलिस के सामने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का आरोप
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के सामने साधु हेंब्रम ने 60 वर्षीय कालिया भुइयां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बावजूद पुलिस आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की बजाए अपनी जान बचाकर भागती नजर आयी. बाद में जामुड़िया पुलिस ने आरोपी साधु हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चारों मृतकों का आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में एसीपी सेंट्रल-2 तथागत पांडे ने बताया की उक्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार माड़ी दुकान के तीन कर्मी और कालिया भुंइया जो शौच के लिए माड़ी दुकान के पास से तालाब जा रहा थे. इसी बीच आरोपी साधु हेंब्रम वहां पहुंच गया और किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद सनकी ने पीटकर कर 4 लोगों की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर इलाके में मातम का माहौल है.
इसे भी पढ़ें…रात में महिला यात्रियों को ऑटो-टैक्सी बुकिंग कराने में मदद करेगी रेलवे पुलिस