Kolkata:बिहार के बाद अब बंगाल में चुनाव की बारी है. इसे देखते हुए भाजपा और टीएमसी के बोल अभी से बिगड़ने बगे हैं. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की पार्टी को धमकी देने के अंदाज में कहा कि या तो सुधर जाओ, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. जान से भी मारे जा सकते हैं. घोष ने रविवार को पश्चिमी मिदनापुर जिले के हल्दिया कस्बे की रैली में यह बयान दिया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव राज्य की पुलिस के जिम्मे नहीं, बल्कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में करवाए जाएंगे. TMC के जो लोग अभी तक नहीं सुधरे हैं., उन्हें अगले 6 महीने में सुधर जाना चाहिए. नहीं तो पसलियां तुड़वाकर अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. फिर भी नहीं माने तो श्मशान जाना पड़ेगा. घोष ने कहा हमारी पार्टी जीती तो राज्य में फिर से लोकतंत्र बहाल होगा.
इसे भी पढ़ें- लालू ने तेजेस्वी को दी जन्मदिन की बधाई कहा, तोहफा जनता देगी
200 सीटें हैं भाजपा का टार्गेट
बंगाल की 294 सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद है. भाजपा ने यहां 200 सीटें जीतने का टार्गेट तय किया है. पिछले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल का 2 दिन का दौरा किया था. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति से यहां की महान परंपरा आहत हुयी है.
इसे भी पढ़ें-आग लगने से 6 दुकानें जलकर खाक