Bermo : वर्ष 2021 में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में देश के लिए कुछ अच्छा होगा. दरअसल 2020 पूरी दुनिया वैश्विक महामारी को झेल चुकी है. लोगों को उम्मीद है कि आने वाला नवीन वर्ष मंगल होगा. इसी प्रकार बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग को लोगों को भी उम्मीद है आने वाले समय में उन्हे पीने के लिए शुद्ध पानी मिल जायेगा.
इसे भी पढ़ें –फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर केस, हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है कहानी
लंबे समय से लोगों को पानी के लिए हो रही परेशानी
स्वांग में कम-से-कम 5 हजार की आबादी रहती है. लेकिन आजतक उन लोगों को पीने लायक शुद्ध जल प्राप्त नहीं हो सका है. डीएमएफटी के मदद से स्वांग ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत हजारी पंचायत के गंझूडीह, स्वांग दक्षिणी पंचायत के स्वांग बस्ती, वन वी और स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटिया एवं पिपराडीह के लगभग 5 हजार आबादी वाले गांव में घर-घर तक पानी देने की योजना पर काम चल रही है.
इसे भी पढ़ें –देश की युवा पीढ़ी को कर्ज के जाल में फंसा कर आत्महत्या करने को विवश कर रही हैं फिनटेक कंपनियां
योजना पर काफी तेजी से हो रहा काम
पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों दूर दराज से पानी लाकर अपना काम चला रहे है. इस योजना से लोगों की उम्मीदें हैं कि आने वाले मई-जून माह तक उन्हें पानी की संकट से निजात मिल जायेगी. लोगों को अब पीने और घरेलु उपयोग के लिए होने वाली समस्या से मुक्ती मिल जायेगी. साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाली योजना पर बहुत तेज गति से काम किया जा रहा है. डीएमएफटी फंड के तहत यह योजना स्वीकृत की गई है और एक साथ फिल्टर प्लांट, पानी टंकी और पाइप लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –पलामू : औने-पौने दामों में बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं किसान
5 महीने में लोगों को मिल जायेगी पानी
इस संबंध में प्रोजेक्ट इंजीनियर विपिन कुमार ने बताया कि काम की गुणवत्ता के साथ साथ समय पर यह काम करने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि चार-पांच महीने के अंदर लोगों को इस जलापूर्ति से पानी मुहैया हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें –धनबाद :कृषि कानून बिल के विरोध में राष्ट्रीय किसान यूनियन एकता ने थाली पीट कर किया विरोध प्रदर्शन