Bermo : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक आंजनयुलू दोड्डे ने आदेश जारी किया है.
आदेश के तहत राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित 3 से 6 साल के बच्चों की स्कूल कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंद रखे जाएंगे. लाभुक तथा छह माह से 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं एवं अति कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उनके घर पर आंगनबाड़ी सेविकाएं उपलब्ध कराएगी. आंगनबाड़ी सेविकाएं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चे से संबंधित आवश्यक सेवाएं जैसे प्रसव पूर्व सहयोग, परामर्श, वजन मापी, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सेवा में सहयोग देंगी. उन्होंने यह आदेश भी जारी किया है कि कार्य के दौरान कोविड नियम का पालन जरूरी है. यह जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीणा कुमारी ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : वेदांता को देना होगा रोजगार, नहीं तो आंदोलन होगा : ढुल्लू महतो
[wpse_comments_template]