Bermo : बरनवाल युवक संघ फुसरो की ओर से गर्मी के मद्देनज़र फुसरो ओवरब्रिज के समीप शीतल शुद्ध पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई. सोमवार 8 मई को इसका उद्घाटन संघ के संरक्षक डॉ.प्रह्लाद बरनवाल और दयानंद बरनवाल ने किया. डॉ.प्रह्लाद बरनवाल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों को सबसे ज्यादा जरूरत शुद्ध पेयजल की होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां अस्थाई प्याऊ का उद्घाटन किया गया है. यहां केन का ठंडा, शुद्ध और ताजा पानी उपलब्ध रहेगा. मौके पर संघ के प्रदीप भारती, चंद्रशेखर बरनवाल, मदन बरनवाल, अध्यक्ष रामचंद्र बरनवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय बरनवाल, सचिव पिंटू बरनवाल, बिट्टू बरनवाल, पीयूष बरनवाल, गुड्डू बरनवाल, कैलाश बरनवाल, मिक्कू बरनवाल, राजेश बरनवाल व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : डीपीएस में विद्यार्थियों ने सीखी छऊ मास्क बनाने की कला
Leave a Reply