Bermo : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर देना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. उक्त बातें कांग्रेस के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने शनिवार को पार्टी की बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि देश में राजनीति के स्तर में गिरावट गई है. हिटलरशाही जैसे हालात हैं.

उन्होंने कहा कि संसद में अडानी को लेकर प्रधानमंत्री से पूछे गये सवाल के बाद मोदी सरकार राहुल गांधी को टारगेट करते हुए उन्हें पहले तो संसद में अपनी बात रखने नहीं दिया. उसके बाद साजिस के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कराई गई है. मानहानि के मुकदमे में दो साल की अधिकतम सज़ा भारत के इतिहास में किसी राजनेता को नहीं मिली है. यह जानबूझकर ऐसा किया गया है ताकि राहुल गांधी संसद में ही नहीं जा सके. बैठक में पार्टी जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, अभय सिन्हा, कृष्णा सिंह, मंटू यादव, प्रवीण गुप्ता, दिलीप साह, राजेंद्र प्रसाद, चैता साव सहित अन्य लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : दो दिनों में दो सीसीएल कर्मियों की संदिग्ध मौत से सकते में लोग