Bermo : पेटरवार थाना अंतर्गत फुसरो जैनामोड़ मार्ग पर पिछरी बुटनाडीह के समीप सड़क दुर्घटना में सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी 40 वर्षीय उत्तम चटर्जी की मौत हो गई. वह फुसरो के सुभाषनगर स्थित बिरसानगर के निवासी थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची. समझौता होने के बाद सड़क जाम हटाया गया. लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बता दें कि उत्तम चटर्जी मोटरसाइकिल से बालीडीह स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवीदास, थाना प्रभारी पेटरवार विनय कुमार और सीओ पेटरवार घटनास्थल पर पहुंचे. मुआवजा देने की सहमति के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : प्रस्तावित अनुमंडल कार्यालय के लिए चिन्हित भूमि का डीसी ने किया निरीक्षण