Bermo: बेरमो के नावाडीह थाना क्षेत्र के धनु महतो को आज तेनुघाट व्यवहार न्यायालय ने आजीवन कारावस का सजा दी. इस मामले में जिला जज प्रथम राजीव रंजन ने अभियुक्त धनु महतो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. दरअसल नावाडीह थाना के चिरुडीह गांव में कौलेश्वर महतो की हत्या उसके चाचा ने कर दी थी. इसी केस में धनु महतो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
घटना 4 सितंबर 2014 की की है. उस दिन कौलेश्वर महतो का चाचा धनु महतो के साथ बिचाली को चौकी पर रखने को लेकर बहस हुआ. इसमें धनु ने कौलेश्वर महतो के ऊपर टांगी से हमला कर दिया. इस दौरान बचाने में रामचंद्र महतो भी जख्मी हो गये. बाद में जहां इलाज दौरान कौलेश्वर महतो की मृत्यु हो गई.
देखें विडीयो-
नावाडीह थाना में हुआ था केस
मृतक के भाई सुरेश महतो के बयान के आधार पर नावाडीह थाना में केस दर्ज किया गया था. न्यायालय में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद धनु महतो को आजीवन कारावास की सजा एवं दस हजार रुपया जुर्माना लगाया गया.
इसे भी पढ़ें- पिठोरिया में मिला सीमेंट कारोबारी शव, सिर पर लगी है गोली, पिस्टल भी बरामद