Bermo : बेरमो प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आज प्रमुख के चुनाव के लिए पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने किया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान मौजूद रहे. बैठक में गिरिजा देवी को बेरमो प्रखंड का प्रमुख चुना गया. यह लगातार तीसरी बार है जब गिरजा देवी प्रमुख निर्वाचित की गयी हैं. (पढ़े, एसीबी ने रोजगार सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार )
दो उम्मीदवारों ने प्रखंड प्रमुख पद के लिए की थी दावेदारी पेश
बता दें कि प्रखंड प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार गिरिजा देवी और रूमा देवी ने अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया अपनायी गयी. जिसमें सभी पंचायत समिति सदस्य ने अपने-अपने पक्ष के उम्मीदवारों को मत दिया. वोट की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतों की गिनती की गयी.
इसे भी पढ़े : हजारीबाग की मेयर ने HC में लगायी गुहार, कहा- नगर आयुक्त अधिकारों का हनन कर रहे, कोर्ट ने मांगा जवाब
विजेता प्रत्याशी को लोगों ने दी जीत की बधाई
प्रखंड प्रमुख पद के लिए गिरिजा देवी को 12 और रूमा देवी को 8 वोट मिले. गिरिजा देवी ने 4 वोट से रूमा देवी को हराया और प्रखंड प्रमुख निर्वाचित बन गयीं. विजेता प्रत्याशी गिरिजा देवी ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए फुसरो के आसपास के इलाके का भम्रण किया. गिरिजा देवी को कई लोगों ने जीत की बधाई दी. इसमें पूर्व मुखिया रूपलाल महतो, मुखिया कामेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, अर्चना सिंह, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, दीपक कुमार, धनेश्वर महतो, विजय भोई, चंद्रशेखर महतो, गोवर्धन रविदास, अशोक मंडल, मनोज पासवान, राधा देवी, लोचन महतो, वीरेंद्र महतो, नरेश महतो समेत अन्य लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : रिपोर्ट : महामारी के बाद भारतीय लोग आपात स्थिति से निपटने की स्थिति में नहीं, 27 फीसदी के पास ही है पर्याप्त फंड
चुनाव संपन्न होते ही राजनीतिक सरगर्मी हो गयी तेज
बता दें कि प्रमुख पद के इस चुनाव पर पर्दे के पीछे कई राजनीतिज्ञों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. लोग सुबह से ही चुनाव की स्थिति एवं इसके परिणाम जानने को लेकर एक-दूसरे से संपर्क साधे हुए थे. प्रखंड प्रमुख का चुनाव संपन्न होते ही इलाके की राजनीतिक सरगर्मी अब तेज हो गयी है. इसके बावजूद समर्थक समेत आम लोगों में भरोसा है कि लगातार तीसरी बार गिरजा देवी प्रमुख की गरिमा एवं विकास कार्यों को पूरा करने में विकास अहम भूमिका निभायेंगी.
इसे भी पढ़े : खाड़ी देश Kuwait को खजूर की खेती के लिए चाहिए गाय का गोबर, भारत ने भेजा 192 मीट्रिक टन
Leave a Reply