Bermo : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल प्रतिष्ठानों में लोहे की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है. पुलिस सबकुछ देखने के बाद भी मूकदर्शक बनकर बैठी है. 28 नवंबर की रात सीसीएल कथारा क्षेत्र में दो वर्षों से बंद पड़े कैपटिव पावर प्लांट में चोर लोहा चोरी करने पहुंचे थे. ऐन मौके पर किसी को भनक मिल गई. उस व्यक्ति ने पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को सूचना दी. पूर्व मंत्री ने तत्काल बोकारो एसपी, सीसीएल सीएमडी और कथारा जीएम को फोन कर सूचित किया.
थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कथारा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी चोर भाग गए. पुलिस ने घटनास्थल से 60-70 किलो लोहा बरामद किया जिसे चोरों ने इकट्ठा किया था. सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम हर्षद दातार लोहा चोरों से परेशान हैं. वे वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं. लोहे की चोरी थम नहीं रही है. सीसीएल के सुरक्षा गार्ड भी चोरी रोकने में विफल रहे हैं.
पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने लोहा चोरी को सुनियोजित साजिश करार दिया है. कहा कि पुलिस जिस दिन चाह ले उस दिन से लोहे की चोरी थम जाएगी. पुलिस चोरी रोकना नहीं चाहती. सरकारी संपत्ति को खुलेआम लूटा जा रहा है. प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : रोजगार मेला हुआ कैंसिल, तो अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

