Bermo : मारवाड़ी युवा मंच (बेरमो) ने 26 फरवरी को 28 वां वार्षिक श्याम महोत्सव की शुरूआत निशान यात्रा निकालकर की. करगली बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से फुसरो बाजार तक निकाली गई निशान यात्रा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और पूर्व सांसद रविंद्र पांडे शामिल हुए. निशान यात्रा के दौरान गुलाल और फूलों की बारिश की गई. मारवाड़ी समाज की ओर से निकाली गई निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं की टोली हाथ में ध्वज थामे चल रही थी. श्रद्धालु हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा समेत अन्य नारे लगा रहे थे. महिला, पुरुष और बच्चे सभी श्याम प्रभु के भजन पर थिरकते नजर आए. निशान यात्रा फुसरो बाजार स्थित अग्रसेन भवन में आकर समाप्त हुई.
मौके पर राकेश कुमार सिंह, छेदी नोनिया, राजन साव, उत्तम सिंह, द्वारिका प्रसाद बंसल, दयानंद वर्णवाल, मनोज गोयल, सुरेश बंसल, छितरमल बंसल, सुमित बंसल, कृष्ण कुमार चांडक, आनंद गोयल, अमर चांडक, हरिकिशन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, चंचल अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे. मंच अध्यक्ष भवानी शंकर अग्रवाल व सचिव पिंटू राईका ने कहा कि 27 फरवरी को रात्रि 8 बजे से अखंड ज्योत व भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमें मुंबई से आए गायक विश्वास राय व श्वेता अग्रवाल भजन प्रस्तुत करेगी.
यह भी पढ़ें : बोकारो शहरी क्षेत्र में बीएसएनएल लगाएगी 50 मोबाइल टावर
[wpse_comments_template]