- – खान प्रबंधक ने सुरक्षा गार्डों के साथ जारंगडीह कांटा घर व खुली खदान में छापेमारी की
- – कोयला चोरों को खदेड़ा
- – कोयला ले जा रहे एक बाइक को किया जब्त
Kathara (Bermo) : खान प्रबंधक बालगोविंद नायक ने आज सुबह सीसीएल कथारा क्षेत्र स्थित जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह कांटा घर और खुली खदान पहुंचे. खान प्रबंधक के साथ सीसीएल जारंगडीह सुरक्षा विभाग की टीम भी मौजूद थी. इस दौरान बालगोविंद नायक ने कोयला चोरों को खदेड़ा और एक बाइक भी जब्त की. (पढ़ें, मैथन : सरकारी स्कूलों में खादी महोत्सव का आयोजन, महत्व व उपयोग के फायदे बताये)
डेढ़ सौ की संख्या में रहते हैं कोयला चोर
खान प्रबंधक ने कहा कि करीब डेढ़ सौ की संख्या में लोग कोयला चोरी करने पहुंचते हैं. सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रतिदिन उन्हें खदेड़ा जाता है, लेकिन वे बेखौफ होकर दूसरे दिन फिर पहुंच जाते हैं. खदान में अवैध रूप से कोयला चोरी करते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें : कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव : सीतारमण ने कहा, जन-धन योजना सफल, खातों में दो लाख करोड़ से अधिक राशि
पुलिस नहीं करती है सहयोग
बालगोविंद नायक के कहा कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह क्षेत्र है. स्थानीय पुलिस कोयला चोरी को रोकने में सहयोग नहीं करती है, जिसके कारण वे बेखोफ होकर आते हैं और कोयला चोरी करके निकल जाते हैं. कोयला चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि कोयला चोरी करने से मना करने पर वे अभद्रता पर उतर जाते हैं और मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का सकारात्मक सहयोग मिले तो एक दिन में कोयला चोरी पर लगाम लग जायेगी.
लगातार हो रही है छापेमारी
- – 20 अक्टूबर : जारंगडीह कांटा घर तथा जारंगडीह खुली खदान के कोयला स्टॉक से कोयला चोरों को खदेड़ा गया और एक बाइक को पकड़कर क्षतिग्रस्त किया .
- – 19 अक्टूबर : सुरक्षा कर्मियों ने छापेमारी कर दो टन कोयला और पांच साइकिल जब्त की.
- – 12 अक्टूबर : छापेमारी अभियान में 5 टन कोयला जब्त किया गया
- – 10 अक्टूबर : सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान कर 2 टन कोयला जब्त किया. साथ ही 5 साइकिल क्षतिग्रस्त किये
- – 9 अक्टूबर : छापेमारी अभियान में 20 टन कोयला जब्त, 10 साइकिल को क्षतिग्रस्त किया गया
- – 23 सितंबर : जारंगडीह कांटा घर तथा जारंगडीह खुली खदान में खान प्रबंधक के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर 35 टन कोयला जब्त किया गया.
Leave a Reply