विभाग की जमीन पर माफिया की नजर, पेड़ों की अवैध कटाई कर जमीन बेचने की तैयारी
प्रभावित क्षेत्र से बाहर हो रहा खर्च
प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए डीएमएफ फंड का गठन किया गया है. इस मद की राशि को खनन प्रभावित क्षेत्र में रहनेवाले समुदाय, लोग और सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण से संबंधित मदों पर खर्च करना है. जो नहीं हो पा रहा है. इस पर 2 फरवरी को बोकारो जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक हुई थी. इसमें गिरीडीह सांसद और गोमिया विधायक मौजूद थे. वे इस मद को खनन प्रभावित क्षेत्र में खर्च की अनुशंसा करने के बजाय राजनीतिक लाभ के लिए पेटरवार और कसमार प्रखंड में किया गया. इस कारण प्रभावित क्षेत्र के लोग इस लाभ से वंचित हैं. पुनः 4 दिसबंर को बैठक हुई. इसमें भी खनन क्षेत्र से बाहर के एरिया में इस राशि को खर्च करने की अनुशंसा की गई, जो नियम विरूद्ध है. इसे भी पढ़ें-10">https://lagatar.in/the-post-of-controller-of-scale-is-on-charge-for-10-years-the-division-is-running-three-post-junior-officers/19517/">10साल से प्रभार पर है मापतौल नियंत्रक का पद, तीन पोस्ट जूनियर अधिकारी चला रहे प्रभाग

Leave a Comment