Bermo : झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से मार्च के बाद पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग की निदेशक राजेश्वरी बी ने राज्य निर्वाचन आयोग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संशोधित कार्यकम उपलब्ध कराने का अनुरोध की है.
9 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अनुशंसा पत्र प्रेषित किया था. प्रेषित पत्र पर राज्य सरकार ने विचार-विमर्श कर कहा कि मार्च माह में क्षेत्रीय कर्मी अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं. इसलिए पंचायत चुनाव 31 मार्च के बाद तय किया जाए.
यह भी पढें : बोकारो : फरार चल रहे लोहा तस्कर ग्यारह साल बाद सिजुआ से गिरफ्तार
[wpse_comments_template]