Bermo : पेटरवार प्रखंड स्थित प्लस 2 उच्च विद्यालय में गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ एनजीओ सहयोगिनी ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान स्कूली छात्राओं को नाटक व कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से जागरूक किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक कपिल कुमार ठाकुर ने बताया कि झारखंड में चाइल्ड ट्रैफिकिंग एक बड़ा मामला है, जिसे जागरूकता अभियान चला कर ही रोका जा सकता है. सहायक शिक्षक राजीव कुमार विश्वकर्मा ने बाल विवाह को झारखंड के लिये गंभीर समस्या बताया. कहा कि बाल विवाह से बचने के लिए हमें जागरूक समाज बनाना पड़ेगा.
कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी के समन्वयक शेखर ने कहा कि सहयोगिनी द्वारा बोकारो जिले के विभिन्न गांव में सेव विलेज प्रोग्राम के तहत गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से चलाया जा रहा है. इसके तहत स्कूल की लड़कियों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्टेकहोल्डर्स व ग्रामीणों के साथ जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए शपथ भी लिया. कार्यक्रम में नूतन कुमारी, सहायक शिक्षक रानी कुमारी, रामाकांत मंडल व अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 6 महीने बाद भी नहीं मिला फूड लाइसेंस तो चेंबर ने लगाया गुहार





