Bermo : कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, बेरमो एसडीओ अंनत कुमार, बीडीओ कपिल कुमार ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण 6 जनवरी को किया. इस दौरान विधायक समेत दोनों अधिकारी अस्पताल के कोविड वार्ड और अन्य वार्ड सहित दवा के स्टॉक रूम में गए तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हलन बारला एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए.
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जाना है. समय पर सभी मरीजों का इलाज हो सके इसकी समुचित व्यवस्था की जानी है. उन्होंने कहा कि गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा. अस्पताल को बहुत जल्द कार्डियक एम्बुलेंस व साउंडलेस जेनरेटर उपलब्ध कराया जाएगा. इस बारे में उपायुक्त से वार्ता हो गई है.
अस्पताल में बहुत जल्द कार्डियक एंबुलेंस व साउंडलेस जेनरेटर की सुविधा होगी उपलब्ध
एसडीओ ने कहा कि कोरोना एवं ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीस ऑक्सीजनयुक्त बेड लगाए जाएंगे. फिलहाल अस्पताल में दस ऑक्सीजनयुक्त बेड है.
अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हलन बारला ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. अस्पताल सहित अन्य जगहों पर 15 से 18 एवं उससे ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : डीटीओ ने उपायुक्त को सौंपी जांच रिपोर्ट
[wpse_comments_template]