बाइडन के सामने होंगी कई चुनौतियां
पुलिस मौके पर पहुंची
इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-miscreants-attacked-woman-seeing-her-alone-at-home-take-millions-of-rupees/19611/">बोकारो: महिला को घर में अकेली देख बदमाशों ने किया हमला,लाखों रूपये ले उड़े
बोरे में बंद मिला युवक शव
युवक का शव बोरे में बंद था और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि सिर कुचल कर युवक की हत्या की गई है. ख़बर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें -कंट्रोलर">https://lagatar.in/controller-transferred-clerks-tainted-inspectors-got-the-desired-posting/19558/">कंट्रोलरने सचिव को अंधेरे में रख किया क्लर्कों का तबादला, दागी निरीक्षकों को दिलाई मनचाही पोस्टिंग
धारदार हथियार से हत्या की आशंका
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह नाला किनारे स्थानीय लोगों ने बोरा देखा तो उन्हें लगा किसी जानवर को इसमें भरकर फेंका गया है. पर जब लोगों ने बोरे का मुंह खोला तो युवक का शव बरामद हुआ. युवक का सिर कुचला हुआ है और कनपटी के पास धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/indias-economic-situation-worse-than-war-economist-arun-kumar/19607/">भारतकी आर्थिक स्थिति युद्ध से भी बदतर: अर्थशास्त्री अरुण कुमार
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है और मामले कि छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश भी की ,लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई फिर उसके शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-a-video-of-cdpo-playing-a-game-in-the-program-went-viral/19606/">जामताड़ा:कार्यक्रम में गेम खेलने में मशगुल सीडीपीओ का वीडियो हुआ वायरल

Leave a Comment