Bermo: रेलवे बोर्ड द्वारा 1 अक्टूबर से शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय सारणी में परिवर्तन कर दिया गया है. इस परिवर्तन से कोयलांचल के व्यापारी सहित आम लोगों को भारी परेशानी होगी. यह ट्रेन जबलपुर से हावड़ा जाती है. इस संबंध में गोमिया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन गोमिया स्टेशन पर 2:46 बजे दिन और फुसरो 3:20 में पहुंचेगी.
प्रबंधक ने बताया कि जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जो पहले हावड़ा स्टेशन 4:00 बजे सुबह पहुंचती थी, वह अब 10:30 बजे रात्रि में ही पहुंच जाएगी. बेरमो कोयलांचल से बड़ी संख्या में व्यापारी कोलकाता जाते थे. इसके साथ ही आम लोगों का भी आना जाना है. अब सभी लोगों को परेशानी होगी. इस संबंध में गोमिया के कपड़ा व्यवसायी राजू अग्रवाल ने बताया कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय सारणी में परिवर्तन होने से दिक्कत होगी. पुराने समय सारणी में शाम को गोमिया से जाने पर सुबह चार बजे हावड़ा पहुंच जाते थे. दिन में अपना काम करते थे और शाम को दूसरे ट्रेन से लौट जाते थे, लेकिन अब दिक्कत होगी.
कांग्रेस पार्टी के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड से मांग की है कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी का बदलाव नहीं किया जाय. इसके अलावा बेरमो के रवि सिंह, अमरनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह, मोहम्मद शमशेर खान, सुभाष महतो, अनिल राणा, आरती कुमारी, श्यामली देवी, लक्ष्मी देवी और फूलवती देवी सहित अन्य लोगों ने भी ट्रेन का समय नहीं बदलने की मांग की.
इसे भी पढ़ें– भाजपा सांसद निशिकांत को बैन करे ट्विटर चलानेवाली कंपनी : झामुमो
इसी प्रकार 15 अक्टूबर के बाद से रांची से चंद्रपुरा होकर चलने वाली हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बरकाकाना-हजारीबाग होकर पटना के लिए जाएगी. रेलवे बोर्ड का है दावा है कि रूट परिवर्तन से लगभग 40 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी. वहीं बेरमो अनुमंडल के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी होगी. बेरमो अनुमंडल के लोगों को हटिया सुपरफास्ट और जन शताब्दी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बरकाकाना जाना पड़ेगा. जिसके लिए उनका काफी पैसा और समय बर्बाद होगा.
इसे भी पढ़ें– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत और भावनगर में किया रोड शो, ड्रीम सिटी के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया
पूर्व का समय ही सही है
Pahly ka Samy hi thik hai
अब सही समय हुआ है, ये बहुत पहले ही करना चाहिए था रेल मंत्रालय को।
अब ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर को फायदा होगा।