Ranchi: कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के बीच एक बार फिर ट्विटर वार छिड़ गया है. इरफान अंसारी के ब्रांड लिखवाने वाले बयान पर भाजपा विधायक भानू प्रताप सिंह ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि एक मंत्री की यह भाषा कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आपके इस वक्तव्य का घोर निंदा करता हूं.
ये हैं झारखंड के नए मंत्री
ये हैं झारखंड के नये मंत्री श्रीमान @IrfanAnsariMLA जी इनके बोल सुनिए इनकी भाषा को देखिए ! मंत्री जी अब आप जोकर नहीं मंत्री हो गए हैं इस बात का ख़याल रखें पहली बात आप आज बने हैं मंत्री तीन महीना के लिए और मैं आप से 17 साल पहले कैबिनेट मंत्री बन चुका हूँ वो भी 23 महीने के लिए ..… pic.twitter.com/fq788hkhXK
— Bhanu Pratap Shahi ( मोदी का परिवार ) (@ShahiPratap) July 10, 2024
ट्वीट पर आगे लिखा है कि ये हैं झारखंड के नये मंत्री इरफान अंसारी जी. इनके बोल सुनिए इनकी भाषा को देखिए! मंत्री जी अब आप जोकर नहीं मंत्री हो गए हैं. इस बात का ख्याल रखें. पहली बात आप आज बने हैं मंत्री, तीन महीना के लिए और मैं आप से 17 साल पहले कैबिनेट मंत्री बन चुका हूं, वो भी 23 महीने के लिए. लिहाज संस्कार आपका सब समाप्त हो चुका है. आप काम नहीं करेंगे तो जनता के बीच यह वीडियो दिखा कर आपकी करतूत और सोच को बतायेंगे. यह कुर्सी जनता की है. मंत्री सबके लिए होता है. यही शपथ लिए हैं ना दो दिन पहले आपने और तुरंत भूल गए. यह शर्मनाक है. एक मंत्री की यह भाषा कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आपके इस वक्तव्य का घोर निंदा करता हूं.
इसे भी पढ़ें – मेनहर्ट घोटाला मामले में विधायक सरयू राय ने दर्ज करायी एफआईआर
Leave a Reply