Ranchi: झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को भारतीय राजनीति का एक टर्निंग पॉइंट बताया है. कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर राजेश ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी की यह एक बेहतरीन सोच है. यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है. भारत जोड़ो यात्रा बुधवार यानी सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरुआत हो चुकी है. यह यात्रा करीब 3,500 किलोमीटर लंबी यात्रा होगी. यह 12 राज्यों और 2 केंद्रीय शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा आर्थिक विषमताएं, महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसी चुनौतियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत जिन राज्यों से होकर यह यात्रा नहीं गुजरेगी, वहां उपयात्राओं के आयोजन के माध्यम से आमजन मानस से कांग्रेस पार्टी सीधा संवाद कायम करेगी. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसीफ सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.
इसे पढ़ें- चाकुलिया : शिबू रंजन खां मेमोरियल रूरल प्रीमियर लीग में 75 खिलाड़ियों की हुई नीलामी
पब्लिक मूवमेंट वाली इस यात्रा में हमेशा 300 पदयात्री शामिल होंगे
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पब्लिक मूवमेंट वाली इस यात्रा में हमेशा 300 पदयात्री शामिल होंगे. इसमें पहले 100 पदयात्री वे होंगे, जो राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक साथ रहेंगे. दूसरे 100-100 अतिथि यात्री होंगे. ये वे होंगे, जो जिन प्रदेशों से ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकल रही है, वहां से जुड़ेगे. तीसरे 100-100 प्रदेश यात्री, जो जिस प्रदेश यह यात्रा निकल रही है, वहां से शामिल होंगे.
उन्होंने कहा, झारखंड के लोगों को नजदीक के प्रांत उडीसा में इस यात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. जब यह यात्रा ओडिशा पहुंचने वाली होगी, उसके एक सप्ताह पहले केंद्रीय कंट्रोल रूम से इसकी सूचना झारखंड को मिल जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखने को लिए पार्टी मुख्यालय में प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की गयी थी.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : जेएमए की ऑनलाइन संगोष्ठी में शामिल हुए अमेरिका के प्रोफेसर राम नारायणन
20 प्रमुख स्थानों से गुजरेगी यात्रा
बता दें कि बुधवार से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 20 प्रमुख स्थानों से गुजरेगी. इसमें कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव जमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर शामिल हैं.
[wpse_comments_template]