Ranchi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चल रही भारत जोड़ो यात्रा में मंगलवार को इंदौर में झामुमो की ओर से झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए. उन्होंने कहा किआज देश में भारत जोड़ो यात्रा निकालने की आवश्यकता क्यों पड़ी, यह सोचनीय विषय है. यह देशव्यापी यात्रा है. देश से अंग्रेज चले गए, परंतु उनकी फूट डालो शासन करो नीति पर भाजपा चल रही है. भाजपा ने इसे शत प्रतिशत अपना लिया है. देश में स्थिति और बदतर हो गई है. भाजपा ने पूरे देश में जात- पात एवं धर्म के नाम पर नफरत का जहर घोल दिया है. गंगा-जमुनी तहजीब की इस धरती पर लोगों के दिमाग में नफरत का जहर घोला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में और वेंडर मार्केट खोले सरकार : अनिता दास
भाजपाइयों ने बापू को भी नहीं बख्शा
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- आज हमारा समाज जिस तरह से विभाजित हो गया है, ऐसा तो स्वतंत्रता के बाद क्या स्वतंत्रता से पहले भी नहीं हुआ था. आज आम लोगों के साथ-साथ रंगों और महापुरुषों को भी बांटा जा रहा है. सरदार पटेल ने आजीवन कांग्रेस एवं देश की सेवा की. उन्होंने कांग्रेस एवं देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. भाजपा आज उन्हें अपना रोल मॉडल बना रही है. जिस नर्मदा सरोवर पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई है, उसकी आधारशिला पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ही रखी थी. भाजपाइयों ने बापू को भी नहीं बख्शा. स्वतंत्रता आंदोलन में जिनका रत्ती भर भी योगदान नहीं रहा है, वे आज महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों को गलियां दे रहे हैं. यदि हम अब भी नहीं चेते, तो पूरा समाज, देश को खंडित होने से कोई नहीं रोक सकता. देशवासियों के जेहन से इस नफरत को मिटाने के लिए ही यह भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है. यह तब तक चलेगी जब तक भाजपा की सरकार को उखाड़ नहीं फेकते. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रत्येक राज्य में जनता इस यात्रा का समर्थन कर रही है. सारा देश एक सूत्र में जुड़ रहा है.
सीबीआई, ईडी का सहारा लेकर वहां की सरकार को अस्थिर कर रहा केंद्र

मंत्री ने कहा कि आज स्थिति यह बन गई है कि देश के जिन प्रदेशों में भाजपा का शासन नहीं है, वहां भाजपाइयों को सभी चोर एवं भ्रष्टाचारी ही दिखते हैं. और जिन प्रदेशों में भाजपा का शासन है, वहां सभी गंगाजल के धुले हुए दिखते हैं. गैर भाजपा शासित प्रदेशों में केंद्र सीबीआई, ईडी आदि एजेंसियों का सहारा लेकर वहां की सरकार को अस्थिर एवं विकास को बाधित कर रही है. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का यह कदम बहुत ही साहसिक एवं ऐतिहासिक है. इसका लाभ देश को 2024 में जरूर मिलेगा. सभी लोग मिलकर देश को एक सूत्र में बांधे एवं आपसी सद्भावना व सौहार्द को कायम रखें.
इसे भी पढ़ें – ग्रिजली विद्यालय में झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन