Chatra: राज्य के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोगता चतरा सदर प्रखंड के ग्राम पकरिया स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय विद्यालय में आयोजित “नियुक्ति पत्र वितरण समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई. मंत्री भोगता ने नवनियुक्त शिक्षकों/शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया. इसके बाद मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक हमारे समाज और राष्ट्र के बेहतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. समाज में इनका अलग ही सम्मान होता है. वे हम सभी को जीवन में महान कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं. देश के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों का योगदान सबसे अधिक होता है. उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा,रश्मि प्रकाश, मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
Leave a Reply