मीटिंग में एसपी ने चेताया, लोहा, कोयला चोरी का सबूत मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी
alt="" width="600" height="400" />
चुपचाप देखते रहे घरवाले
वीकेंड वार में सलमान खान ने बताया था कि सभी कंटेस्टेंट्स ने अब तक शो को बहुत हल्के में लिया था. अब उनके लिए यह मुसीबत बढ़ने वाली है. कुछ लोग घरवालों का सारा राशन ले लेते हैं. बिग बॉस के असिस्टेंट्स घरवालों द्वारा छुपाये गये खाने के सामान भी ढूंढ़कर ले जाते हैं. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बंद कर दिया गया था. गार्डन एरिया के बाहर से घरवाले चिल्लाते हैं कि उनपर कुछ तो रहम किया जाये. लेकिन की उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता है. सभी कंटेक्टेंट्स ने शो में अब तक कई बार नियमों का उल्लंघन किया है. ये नियम खाने और राशनिंग को लेकर हुए हैं. कई बार बिग बॉस घरवालों को टोकते दिखे तो कई बार वीकेंड का वार में यह मुद्दा उठाया गया है. इसे भी पढ़ें: इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-amid-the-security-of-25-thousand-soldiers-jo-biden-will-take-the-oath-of-president-of-america-today/19349/">इंतजारखत्म, 25 हजार जवानों की सुरक्षा के बीच आज जो बाइडन लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ [caption id="attachment_19369" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> गार्डन एरिया से देखते रहे घरवाले[/caption]
राखी ने केले के छिलकों से भरा पेट
राखी सबको बताती हुई नजर आ रही है कि उनको खाना कम मिलने कि वजह से उनका वजन कम हो गया है. इन्होंने केले के छिलके को मुंह में रखते हुए सोनाली से भी छिलकों को खाने के लिए पूछा. घरवालों को सबक सिखाने के साथ-साथ उन्हें खाने की अहमियत के बारे में बताना चाह रहे थे. उन्होंने घरवालों से पूरी तरह खाना ना छीनते हुए कुछ सामग्री दी. वीडियो में राखी को जूस पीते देखा जा सकता है. और ये इसलिए है ताकि खाने की वजह से किसी का स्वस्थ खराब ना हो. [caption id="attachment_19371" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> राखी को लगी भूख[/caption]
शो से बाहर हुए एजाज खान
वहीं इस बार शो से एजाज खान बाहर हो गये हैं. उन्होंने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से खुद ही शो से निकलने का फैसला किया है. वहीं देवोलीना भट्टचार्जी और विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. देवोलीना, एजाज के बदले इस शो में आयी हैं. एजाज के लौटने पर वे शो से चली जायेंगी. इसे भी पढ़ें: अवैध">https://lagatar.in/seized-illegally-stored-pds-rice/19341/">अवैधतरीके से स्टोर किया गया पीडीएस का चावल जब्त [caption id="attachment_19372" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> एजाज के बदले शो में आयी देवोलीना[/caption]

Leave a Comment