Mumbai : फर्जी टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेस करके बड़ा खुलासा किया है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी पैसे देकर लगातार अपनी TRP बढ़ाता था. पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रिपलब्कि टीवी लोगों को पैसे देकर ही अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाता था.
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस बात की भी दावा किया कि जिन लोगों के घरों में टीआरपी मीटर लगे हुए हैं, उन्हें एक ही चैनल देखने के लिए पैसे दिये जाते थे. साथ ही बंद घरों में भी टीवी चलता रहता था.
पुलिस कमिश्नर नो दो मराठी चैनल के मालिकों के गिरफ्तार होने की बात ही कही है.साथ ही कहा है कि रिपब्लिक टीवी के खातों को सीज भी किया जा सकता है. कमिश्नर ने बताया कि ज्यादा टीआरपी के लिए ही इस तरह का खेल खेला जा रहा था.
इसे भी पढ़ें – हाथरस जैसी घटनाएं सिर्फ यूपी ही नहीं झारखंड में भी हो रही हैं : हाइकोर्ट
पूरे खेल के पीछे हंसा कंपनी के पूर्व कर्मचारी – मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि इस पूरे खेल के पीछे हंसा कंपनी के पूर्व कर्मचारी की संलिप्तता थी. जिससे इस मामले में कंपनी के पूर्व कर्मचारी सहित दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
जबकि एक व्यक्ति के खाते से 20 लाख रूपये सीज भी किये गये हैं. वहीं उसी शख्स के बैंक लॉकर से साढ़े आठ लाख रूपये भी बरामद किये गये हैं.
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि शिकायत आयी थी, जिसके बाद ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में रिपब्लिक टीवी का नाम सामने आया है. और कई लगों से संपर्क किया गया था, उन्होंने रिपब्लिक टीवी चैनल ऑन रखने के लिए पैसे मिले की बात स्वीकार की है. और इस संबंध में उन्होंने अपना बयान भी दर्ज करवाया है. साथ ही बार्क ने भी रिपब्लिक टीवी पर शक जताया है.
पूरे धंधे के पीछे रिपब्लिक टीवी के प्रमोटर्स भी शामिल – मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस का कहना है कि इस पूरे धंधे के पीछे रिपब्लिक टीवी के प्रमोटर्स भी शामिल हो सकते हैं. और जो भी विज्ञापन इस चैनल पर चलाये जा रहे थे, उन सबकी भी जांच की जायेगी. जांच में इस बात को भी खंगाला जायेगा कि जो भी विज्ञापन दाता हैं, वे इसके शिकार हुए या इस खेल में शामिल थे.
मुंबई पुलिस ने बताया है कि लगभग 2000 घरों में ऐसा खेल चल रहा था. और इसके एवज में हर घर को 400-500 रुपये का भुगतान भी किया जा रहा था. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस पूरे मामले में उन्हें इस बात का भी संदेह है कि ये खेल सिर्फ मुंबई में चल रहा था या देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल के पीछे मौजूदा कर्मचारियों के अलावा कुछ अंदरूनी लोग शामिल हैं. जिससे इस मामले में BARC के अधिकारियों से पूछताछ के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी तलब किया गया है. उन्होंने बताया कि रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों को समन भेजा जाएगा और सभी को जांच टीम के सामने पेश होने को कहा जायेगा.
कमिश्नर ने इस बात का भी खुलासा किया कि हंसा कंपनी की ओक से ही मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. और इस मामले में सभी संबंधित खातों की भी जांच की जायेगी. इसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है.
रिपब्लिक टीवी करेगा परमबीर सिंह पर मानहानि का केस
मुंबई पुलिस की पीसी के तुरंत बाद रिपब्लिक टीवी की ओर से भी इस मामले में अपनी बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सुशातं केस में रिपब्लिक टीवी ने पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से लगातार सवाल पूछे थे. और इसलिए ही हमपर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. साथ ही बयान में कहा गया है कि इस मामले में रिपब्लिक टीवी परमबीर सिंह पर मानहानि का केस करेगा.
इसे भी पढ़ें – चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP में 9.6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: विश्वबैंक