- चार बार की चैंपियन जर्मनी को जापान ने 2-1 से दी मात
- मोरक्को ने क्रोएशिया को गोलरहित बराबरी पर रोका
Alkhor : फुटबॉल विश्व कप के चौथे दिन जापान ने एक बड़ा उलटफेर किया है. उसने ग्रुप-ई में चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा दिया. इस विश्व कप में दो दिन में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है. दोनों उलटफेर एशियाई टीमों ने ही किए हैं. इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था. वहीं, ग्रुप एफ के मैच में मोरक्को ने क्रोएशिया को बराबरी पर रोक दिया. जापान के लिए रित्सु दोआन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया. इससे पहले जर्मनी के लिए एल्काई गुंडोअन ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर जर्मनी के लिए पहला गोल दागा था. विश्व कप में दो दिन में दो एशियाई टीमों ने उलटफेर किया है. मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी. उस मैच में भी अर्जेंटीना की टीम पहले हाफ तक 1-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने मैच को पलट दिया. यहां भी जापान ने दूसरे हाफ मैच को पलटा.
इसे भी पढ़ें : हिंदू नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कबूला क्यों की हत्या
जर्मनी की टीम को अब विश्व कप के पहले राउंड से बाहर होने का डर सताने लगा है. पिछली बार 2018 में भी वह पहले ही दौर में बाहर हो गया था. तब उसे पहले मैच में मैक्सिको ने और तीसरे मैच में एशियाई टीम दक्षिण कोरिया ने हराया था. उसे सिर्फ स्वीडन के खिलाफ जीत मिली थी. जापान के लिए 83वें मिनट में तकुमा असानो ने गोल किया। इस गोल के साथ ही जापान की टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.

जापान के रित्सु दोआन ने 75वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया. वह 71वें मिनट में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए थे. चार मिनट के अंदर ही गोल दाग दिया.
इसे भी पढ़ें : Breaking : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कुर्की- जब्ती आदेश को सशर्त निरस्त किया