Patna : सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग में चयनित 1006 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे. इस भीड़ में दोनों पैर से दिव्यांग एक 32 साल का युवक भी नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने पहुंचा. उस युवक का नाम है अमरेश कुमार. अमरेश अरवल जिले का रहनेवाला है. वह बचपन से ही दोनों पैर से दिव्यांग है, मगर कभी भी दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. अपनी काबिलियत और हौसले के दम पर अमरेश ने सरकारी नौकरी लेने में सफलता पाई. अमरेश के पिता का नाम तेजू पासवान है. वह एक मजदूर हैं और दूसरों के खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अमरेश 7 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है.
इसे भी पढ़ें : पटना : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बृज किशोर दुबे का शव बाथरूम से बरामद, पुलिस जांच में जुटी
उसने मीडिया से अपने संघर्ष की कहानी साझा की. बताया- यहां तक पहुंचने के लिए उसने काफी संघर्ष किया है. घर की खराब आर्थिक स्थिति ऊपर से बड़ा बेटा होने का दबाव भी था. परिवार के सहयोग और अपनी मेहनत के दम पर यह सफलता मिली है. 8 साल से इस दिन का इंतजार कर रहा था. ऐसा लग रहा है जीवन नये तरीके से शुरू हो रही है. मौके पर अमरेश ने सीएम नीतीश कुमार की भी तारीफ की. कहा- नीतीश कुमार लगातार रोजगार देने का काम कर रहे हैं. यहां युवाओं को मौका मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : वैशाली : मिड-डे-मील में मिला कीड़ा, प्रिंसिपल बोले- विटामिन है चुपचाप खा लो, मना करने पर एक का हाथ तोड़ा!