Patna : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने साल 2023 स्कूलों में बची छुट्टियों में कटौती का फैसला वापस ले लिया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है. शिक्षा विभाग के फैसले के बाद छात्रों के साथ-साथ टीचर्स क बड़ी राहत मिली है. बता दें कि बिहार शिक्षक संघ ने 5 सितंबर यानी आज शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ आंदोलन करने वाले थे. लेकिन बिहार सरकार के फैसले के बाद शिक्षक संघ ने 5 सितंबर से प्रस्तावित आंदोलन को वापस ले लिया है. (पढ़ें, लैंड स्कैम : भरत प्रसाद, राजेश राय और विष्णु अग्रवाल के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर कोर्ट ने लिया संज्ञान)
बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है। pic.twitter.com/qRZ4qHGfuy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
शिक्षा विभाग ने 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया था
गौरतलब हो कि 29 अगस्त को शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर सितंबर से दिसंबर 2023 तक बची छुट्टियों को 23 से घटाकर 11 कर दिया था. नोटिफिकेशन के अनुसार, 30 अगस्त को स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं थी. इसके अलावा दिवाली से लेकर छठ पूजा तक (13 नवंबर से 21 नवंबर तक) स्कूलों में 9 दिनों की छुट्टी थी. जिसे घटाकर 4 दिन कर दिया गया था. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा (27 नवंबर), जीवित पुत्रिका व्रत (छह अक्टूबर), हरतालिका तीज (18 और 19 सितंबर) तथा जन्माष्टमी (सात सितंबर) पर मिलने वाली छुट्टी को खत्म कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : डुमरी उपचुनाव : सुबह 11 बजे तक 27.56 फीसदी वोटिंग