PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली हैं. बिहार की राजधानी पटना में मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, कई चौक – चौराहों पर लगातार वाहन चेकिंग की जा रही हैं.
15 हजार पैरा मिलिट्री फोर्स रहेंगे तैनात
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे जिले में 15 हजार पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी हैं, सभी जवान अलग- अलग चौक – चौराहों और मतदान केंद्र में तैनात रहेंगे, इसके साथ ही 5 हजार जिला पुलिस बल भी सशस्त्र बलों के साथ तैनात रहेंगे, 3 हजार होमगार्ड जवान भी मतदान केंद्र में लगाये गये हैं, कहीं भी कोई व्यक्ति अगल संदिग्ध के रूप में दिखे तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जायेगा, हिरासत में लेने के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी
संवेदनशील क्षेत्र पर होगी विशेष नजर
पटना जिले में तीन संवेदनशील क्षेत्र दानापुर, मनेर और बख्तियारपुर है, तीनों क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जायेगी, आला अधिकारी खुद वहां मौजूद रहेंगे, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी, पटना में घुड़सवार पुलिस बल भी तैनात रहेंगे, जिले के सभी सिटी और ग्रामीण एसपी, डीएसपी रोड में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करेंगे
राज्य की सीमाओं पर होगी कड़ी सुरक्षा
बिहार से सटे राज्यों की सीमाओं पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर, बिहार में प्रवेश करने वाली गाड़ियों को बिना जांच के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, सीमावर्ती क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है, जो राज्य में प्रवेश कर रहे लोगों और वाहनों पर नजर रखेंगे, सीमा के नजदीक के स्थानीय थाना के थानेदार भी मौजूद रहेंगे
अलर्ट मोड में रहेगा कंट्रोल रूम और डायल 100
कंट्रोल रूम और डायल 100 के जवानों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया हैं, किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम मतदान केंद्र में तैनात पुलिस पदाधिकारी को खबर देगी, सीसीटीवी से भी पटना पुलिस पूरे इलाके में नजर बनाये रखेगी